Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में नए साल का जश्न शुरू, होटलों और रिसॉर्ट में परिवार के साथ पहुंचे लोग

मप्र में नए साल का जश्न

भोपाल, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में नए साल का जश्न शुरू हो गया है। भोपाल-इंदौर के होटलों और रिसॉर्ट में थीम बेस्ड पार्टियां हो रही हैं। लोग परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा, कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है। पुराने साल 2024 को विदाई देने और नए साल 2025 के स्वागत करने के लिए इन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं। लोग पर्सनल गेस्ट हाउस में भी नया साल सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके अलावा लोग मंदिरों में भी पहुंच रहे हैं।

उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में नए साल पर बाबा महाकाल के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां आठ लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। महाकालेश्वर मंदिर में वर्ष 2023 में पिछले वर्ष बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पिछले वर्ष 31 दिसंबर और एक जनवरी को लगभग आठ लाख श्रद्धालुओं ने चलित भस्म आरती के साथ ही मंदिर की अन्य व्यवस्थाओं के अंतर्गत बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लिया था। महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष भी इतने ही भक्तों के नव वर्ष पर उज्जैन पहुंचने को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जुटाई है। देश-विदेश से आने वाले भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। हालांकि, उनकी संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है। उज्जैन में लोग नए साल का जश्न मनाने अपने पर्सनल गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां डांस कर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं।

इधर, प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी हो या मांडू या फिर धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर और ओरछा, न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो रहा है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर के सभी होटल-रिसॉर्ट बुक हैं। नए साल का सेलिब्रेशन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परिवार के साथ पचमढ़ी में करेंगे।

भोपाल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटल-रिसॉर्ट में बुकिंग फुल हो गई है। यहां पर अलग-अलग थीम पर पार्टियां ऑर्गेनाइज की जा रही हैं। नेचर के बीच बोनफायर और म्यूजिक लाइट का भी लोग आनंद ले रहे हैं। पार्टियों में आने वालों के लिए खास ड्रेस कोड भी रखा गया है। बड़ी संख्या में यूथ नए साल को सेलिब्रेट करने शहर के होटल्स और रिसॉर्ट पहुंच रहे हैं। जबलपुर क्लब में नए साल का जश्न शुरू हो गया है। लोग परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) के सभी होटल 2 जनवरी तक फुल हैं। इनकी बुकिंग 10 दिन पहले ही हो चुकी है। दूसरी ओर, प्रदेश के सभी नेशनल पार्क में भी न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाएगा। यहां भी 2 जनवरी तक की बुकिंग है।

ओंकारेश्वर में होटल, रिसोर्ट, आश्रम और धर्मशालाएं सभी हाउसफुल

बुधवार से शुरू हो रहे नए साल के चलते बाबा ओंकारेश्वर की नगरी पहुंचे हजारों भक्त, रात्रि विश्राम कर अब नए वर्ष में बाबा के दर्शन करेंगे। ऐसे में नगर के लाज, होटल, आश्रम, भक्त निवास और यहां स्थित लगभग सभी धर्मशालाएं इस समय हाउसफुल चल रही हैं। वहीं, यहां से समीपस्थ पर्यटक स्थल सेलानी टापू और हनुमंतिया टापू में भी हजारों पर्यटक नए साल की शुरुआत का आनंद लेने पहुंचे हुए हैं, जिसके चलते यहां के सभी रिसोर्ट भी फुल हो चुके हैं। इधर, एनएचडीसी रिसोर्ट और पर्यटन विभाग के नर्मदा रिसोर्ट भी इस समय पर्यटकों से फुल हैं। इनके साथ ही एक जनवरी को सेलिब्रेट करने यहां कल आने वालों के लिए यहां से समीप के शहर सनावद, बड़वाह के होटल भी बुक हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top