रामगढ़, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । न्यू ईयर का सेलिब्रेशन शुरू हो गया है। रामगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ लगने लगी है। 31 दिसंबर से ही पिकनिक मनाने वालों का हुजूम लगने लगा है। पिकनिक के माहौल में कोई खलल ना पड़े इसके लिए रामगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने पतरातू और रजरप्पा क्षेत्र में पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों की सुरक्षा के लिए पहले से ही योजना बना रखी है। एसपी ने पतरातू थाने को 20 जवान और पदाधिकारी मुहैया कराए हैं, ताकि चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे।
रजरप्पा मंदिर में लगने वाली भीड़ के अलावा दामोदर नदी तट पर पिकनिक मनाने वालों की भी कमी नहीं है। वहां भी पुलिस जवान की मौजूदगी रहे, इसलिए रजरप्पा थाने को 30 जवान और तीन पुलिस पदाधिकारी मुहैया कराए गए हैं। एसपी ने मंगलवार को बताया कि न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में लोग होश में रहे, नशे में गाड़ी ना चलाएं और ना ही किसी दूसरे को कष्ट पहुंचाएं। पतरातू का पिठाैरिया घाटी और पतरातु डैम पर्यटकों से भरा रहता है। वहां गाड़ियों की कतार से जाम की भी स्थिति बन जाती है। ऐसी स्थिति में रांची पुलिस से भी संपर्क स्थापित कर एक सामंजस्य बनाया गया है, ताकि पिठाैरिया घाटी को जाम होने से बचाया जा सके। साथ ही पर्यटक इस नए साल का आनंद भी उठा सकें।
फोटो खिंचवाने के लिए पिठाैरिया घाटी में वैली व्यू प्वाइंट पर काफी भीड़ होती है। इसके अलावा पतरातू डैम में बोटिंग करने के लिए और मेले का आनंद लेने के लिए लोग जुटते हैं। उन सभी स्थानों पर पुलिस मौजूद रहेगी। रजरप्पा और पतरातू दोनों स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाया गया है। पुलिस वहां मौजूद रहेगी। पर्यटकों को अगर कोई परेशानी होती है तो हेल्प डेस्क से सहायता ले सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश