कोलकाता, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नए साल के स्वागत के लिए कोलकाता तैयार है लेकिन इस उत्सव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस सतर्क है। शनिवार को लालबाजार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्क स्ट्रीट और अन्य प्रमुख स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे चिड़ियाघर, संग्रहालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार के मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शराब पीकर या तेज गति से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कानून का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
31 दिसंबर और एक जनवरी को कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर कुल चार 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पार्क स्ट्रीट, जहां सबसे अधिक भीड़ होती है, वहां सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और अपराध शाखा की टीमें सुरक्षा की निगरानी करेंगी।
——————
50 से अधिक स्थानों पर नाका चेकिंग और सहायता केंद्र
शहर के 50 से अधिक स्थानों पर विशेष नाका चेकिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों की मदद के लिए विभिन्न स्थानों पर पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इस बार नए साल के अवसर पर मां फ्लाईओवर पर बाइकर्स को 24 घंटे आने-जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि, उनकी रफ्तार पर नजर रखी जाएगी ताकि कोई दुर्घटना न हो।
कोलकाता पुलिस ने नागरिकों से कानून का पालन करते हुए नए साल का जश्न मनाने की अपील की है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी को मिलकर इस पर्व को सुरक्षित और आनंदमय बनाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर