Bihar

नालंदा में नये टीकाकरण केंद्रों का शुभारंभ

टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ करते सी एस

नालंदा,बिहारशरीफ 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को सोनपुर के शाहपुर से वर्चुअल माध्यम से 1,000 नए टीकाकरण केंद्रों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहारशरीफ सदर प्रखंड के छबीलापुर गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक नए वैक्सीनेशन कॉर्नर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार द्वारा किया गया।जिले में पहले से प्रत्येक प्रखंड में दो टीकाकरण केंद्र संचालित हो रहे थे। अब हर प्रखंड में दो और नए केंद्र खोले जा रहे हैं, जिससे शिशुओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 12 जानलेवा बीमारियों, जैसे पोलियो, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, और टीबी जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाते हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन के कमलनयन पांडे ने बताया कि नए केंद्रों की शुरुआत का उद्देश्य नियमित टीकाकरण कवरेज को 95% तक पहुंचाना है। अब सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को इन केंद्रों पर टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध होंगी। सरकार द्वारा सभी आवश्यक टीके केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top