
शिमला, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला शिमला में पुलिस कांस्टेबल (महिला एवं पुरुष) भर्ती की शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। अब यह परीक्षा 1 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक पुलिस ग्राउंड भराड़ी में आयोजित होगी। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।
संशोधित कार्यक्रम के तहत पहले घोषित परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है और नए रोल नंबरों के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा। महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पहले 11 मार्च से 15 मार्च तक प्रस्तावित थी जिसे अब 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा पहले 16 मार्च से 22 मार्च तक होनी थी, जिसे बदलकर अब 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा।
महिला अभ्यर्थियों के लिए 1 अप्रैल को पहले समूह की परीक्षा होगी जबकि शेष अभ्यर्थियों की परीक्षा 2, 3 और 4 अप्रैल को क्रमशः निर्धारित की गई है। इसी तरह, पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा 5 अप्रैल से शुरू होगी और 11 अप्रैल तक विभिन्न समूहों में आयोजित की जाएगी।
सभी परीक्षाएं सुबह 6 बजे से पुलिस लाइन भराड़ी में होंगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवार अपने पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाएं, क्योंकि नए प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। बिना प्रवेश पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए यह नया शेड्यूल लागू किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
