West Bengal

सोमवार से नए नियम लागू, सभी मेट्रो हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक नहीं चलेंगी

Metro services increased

कोलकाता, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मेट्रो की ग्रीन लाइन 2 यानी सियालदह से एस्प्लेनेड सेक्शन पर काम के कारण सोमवार से सेवाओअ में मामूली बदलाव किये जा रहे हैं।

मेट्रो प्रबंधन के अनुसार, सोमवार से हावड़ा मैदान से पश्चिम दिशा की सुरंग के जरिए एस्प्लेनेड तक मेट्रो नहीं चलेगी। बल्कि उस सुरंग से होकर मेट्रो सीधे हावड़ा मैदान से महाकरन स्टेशन तक जाएगी। पूरब मुखी सुरंग के जरिए हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक मेट्रो चलाई जाएगी। मेट्रो सुबह 6:55 से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

सोमवार से नए नियम –

1) हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक पूरब-पश्चिम मेट्रो खंड रविवार को केवल पूरब की ओर जाने वाली सुरंग के माध्यम से चलेंगी। रविवार को मेट्रो दोपहर 2:15 बजे से रात 9:50 बजे तक चलेगी। फिलहाल 11 नवंबर से 46 मेट्रो रविवार को चलेंगी।

फिलहाल, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेक को साल्ट लेक सेंट्रल पार्क डीपो से पूरब मुखी सुरंग के माध्यम से हावड़ा की ओर ले जाया जायेगा, जो लगभग पूरा हो चुका है। पश्चिम की ओर जाने वाली सुरंग पर काम अभी भी बाकी है। इसके तहत पश्चिम मुखी सुरंग के दुर्गा पितुरी लेन के नीचे तक लाइन बिछाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top