RAJASTHAN

शहर में खुलेंगे नए रास्ते, यातायात होगा सुगम उदयपुर

शहर में खुलेंगे नए रास्ते, यातायात होगा सुगम  उदयपुर

उदयपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर शहर में यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए विधायक ताराचंद जैन के नेतृत्व में यूडीए अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में नए मार्ग खोलने और बोटल नेक हटाने पर चर्चा हुई।

विधायक जैन ने बताया कि पटेल सर्कल से मल्लातलाई तक सीधा मार्ग खोलने के लिए ट्राईडेंट के पास स्थित जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जमीन मालिक से सहमति बन चुकी है, और इसके बदले उन्हें अन्यत्र जमीन दी जाएगी। इसके अलावा नेहरू हॉस्टल के पास सर्विस रोड निर्माण के लिए 108 मीटर जमीन अधिग्रहण होगी और 92 मीटर जमीन मुआवजे के रूप में खरीदी जाएगी।

नागदा रेस्टोरेंट के पास बोटल नेक हटाने के लिए दुकान मालिकों ने अपनी दुकानों के स्थान पर अन्यत्र स्थान स्वीकार कर लिया है। इसी प्रकार, कुम्हारों का भट्टा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर नई सड़कों का निर्माण होगा, जिनमें कुछ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

बैठक में सुखेर, भुवाणा और प्रतापनगर चौराहों पर यातायात सिग्नल लगाने की भी योजना बनी। यूडीए इसके लिए 18.50 लाख रुपए देगा, और नगर निगम इन सिग्नलों की स्थापना करेगा।

इस दौरान विधायक जैन, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, अभियंता संजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इन प्रयासों से शहर के यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top