—रोल बॉल दिव्यांग खिलाड़ी भी खेल सकते है:उत्तम ओझा
वाराणसी,02 फरवरी (Udaipur Kiran) । 22वें अंतर राष्ट्रीय रोल बाल दिवस पर रविवार को चितईपुर धर्मवीर नगर स्थित एक निजी स्कूल में नए रोल बॉल ग्राउंड का उद्घाटन हुआ। राज्य सलाहकार बोर्ड दिव्यांग जनशक्तिकरण मंत्रालय के सदस्य डॉ उत्तम ओझा,स्कूल के निदेशक संदीप कुमार सिंह,प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
डॉ उत्तम ओझा ने बताया कि रोल बॉल एक नया उभरता हुआ खेल है। जिसने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना ली है। चूंकि रोल बॉल स्केटिंग शू पहनकर खेला जाने वाला खेल है, इसलिए दिव्यांगजन जो व्हीलचेयर पर है वो भी आसानी से इस खेल में हिस्सा ले सकते हैं। इस अवसर पर खेले गए मैत्रीपूर्ण मैच में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन रोल बॉल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता तिवारी ने किया। इस दौरान वाराणसी रोल बॉल संघ के पदाधिकारी राजेश कुमार,गजेंद्र कुमार,मोनी कुमारी,सरिता,सुरेश यादव आदि भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी