श्रीनगर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को अपने दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी और तत्काल प्रभाव से नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग में समायोजन के आदेश की प्रतीक्षा कर रहे जेकेएएस जोगिंदर सिंह राय को माननीय उपमुख्यमंत्री के साथ विशेष सचिव के रूप में तैनात किया गया है। इसी तरह माननीय उपमुख्यमंत्री के विशेष सहायक अब्दुल खबीर जेकेएएस को स्थानांतरित कर सरकार के उप सचिव जनजातीय मामलों के विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह