RAJASTHAN

अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर  में बना नया पुलिस थाना, सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

अजमेर ़

अजमेर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर शहर को रविवार सुबह हरिभाऊ उपाध्याय नगर के रूप में एक नए पुलिस थाने की सौगात मिली। विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर-उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने एडीए भवन में इस अस्थायी थाने का उद्घाटन किया। स्थायी भवन के निर्माण के बाद इसे कोटड़ा स्थानांतरित किया जाएगा। एचबीयू नगर थाने के पहले थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा होंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक ओम प्रकाश, एसपी वंदिता राणा, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ और सीओ रुद्र प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जुलाई में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा की गई बजट घोषणा के बाद इस थाने का गठन किया गया है। इससे क्रिश्चियन गंज थाने का दबाव कम होगा। अजमेर-उत्तर क्षेत्र में लगातार नई कॉलोनियां बन रही हैं, जहां चोरी, चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में इस नए थाने से क्षेत्रवासियों को सुरक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी।

हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र का कवरेज करीब 7-8 किलोमीटर के रेडियस में है, जिसमें लगभग सवा लाख की आबादी निवास करती है। इस क्षेत्र में शहरी और ग्रामीण इलाकों के साथ दिहाड़ी मजदूरों की कच्ची बस्तियां, बहुमंजिला फ्लैट्स, प्रतिष्ठान, विद्यालय और अस्पताल शामिल हैं। इसमें हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बीके कौल नगर, ज्ञानविहार, कोटड़ा, नौसर गांव, बैरवा बस्ती, रीजनल कॉलेज, गणपति नगर और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही, क्षेत्र में नौसर माता मंदिर, कोटड़ा में तेजाजी मंदिर, रामदेवजी का मंदिर और महाराणा प्रताप स्मारक जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल भी हैं।

एसपी वंदिता राणा ने थाने में पर्याप्त पुलिस जाब्ता नियुक्त किया है। निरीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा को थानाप्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ दो सहायक उप निरीक्षक जयलाल और जगमाल दाहिमा, 11 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सहित तीन महिला कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top