West Bengal

मई के अंत तक एसएससी परीक्षा की नई अधिसूचना, लेकिन रिव्यू पिटीशन की उम्मीद अब भी बाकी : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी

कोलकाता, 27 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सचिवालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर बड़ा ऐलान किया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल सरकार 31 मई तक स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) से संबंधित नई भर्ती की अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने पहले ही इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है, जिसकी सुनवाई कोर्ट की गर्मी की छुट्टियों के बाद होगी। अगर कोर्ट उस पुनर्विचार याचिका में कोई राहत देता है, तो नई अधिसूचना रद्द भी हो सकती है।

————

30 मई को निकलेगा विज्ञापन, आवेदन 16 जून से शुरू

ममता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 30 मई को नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 16 जून से शुरू होंगे और 14 जुलाई अंतिम तिथि होगी। उन्होंने बताया कि यह फैसला मजबूरी में लिया जा रहा है, लेकिन रिव्यू पिटीशन की उम्मीद अब भी बरकरार है।

——–

नवंबर तक पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया, अगर नहीं मिली कोर्ट से राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर रिव्यू में राहत नहीं मिली तो सभी चयन प्रक्रिया—लिखित परीक्षा, स्क्रूटिनी, इंटरव्यू, रिज़ल्ट और काउंसलिंग—को 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। काउंसलिंग की संभावित तिथि 20 नवंबर रखी गई है और 24 हजार 203 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

———

उम्र पार करने वालों को भी मिलेगा मौका

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि जिन लोगों की उम्र 40 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उन्हें उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। साथ ही जो शिक्षक पहले से कार्यरत हैं, उन्हें उनके अनुभव के आधार पर लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसी की नौकरी खाने की नीयत सरकार की नहीं है।

———-

ग्रुप सी और डी में भी निकलेगी अलग अधिसूचना

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिनकी नौकरी रद्द हुई और परीक्षा देने की अनुमति नहीं है, उन्हें शिक्षा विभाग में दूसरे पदों पर नियुक्त किया जा सकता है। इसके लिए अलग अधिसूचना जारी होगी। ग्रुप-सी के लिए दो हज़ार 989 और ग्रुप-डी के लिए पांच हज़ार 488 अतिरिक्त पद बनाए गए हैं।

———–

सरकार लड़ रही है कानूनी लड़ाई

ममता बनर्जी ने बार-बार यह दोहराया कि सरकार कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर चुकी है और इंसाफ के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि किसी की भी नौकरी ना जाए, लेकिन अगर कोर्ट कहे कि आदेश नहीं मानने पर सब रद्द हो सकता है, तो हम वो जोखिम नहीं ले सकते।”

ममता ने अपील करते हुए कहा, “डरिए मत। हम कोशिश कर रहे हैं। आप स्कूल जाइए, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार दिसंबर तक वेतन मिलेगा। आप अपने सम्मान को बनाए रखें और सही तरीके से मौका आने पर उसका उपयोग करें।

उन्होंने मीडिया से अपील की कि उनके बयान को सही तरीके से पेश किया जाए।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top