पश्चिम राजस्थान से विदाई के लिए बन रही अनुकूल परिस्थियां
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ा हुआ है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। 26-27 को पूर्वी राजस्थान में नया मानसूनी तंत्र बनेगा। इससे पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिम राजस्थान में बारिश की बेरुखी देखने को मिल सकती है। पश्चिम राजस्थान में मानसून की विदाई के लिए अनुकूल परिस्थियां बन रही है। ऐसे में सितम्बर माह में पश्चिम राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। सितम्बर माह के अंत में पूर्वी राजस्थान में नया तंत्र बनने की संभावना है। इससे पूर्वी राजस्थान के शहरों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिम राजस्थान में बारिश के आसार कम है। ऐसे में पश्चिम राजस्थान के कुछ भागों से मानसून की विदाई के अनुकूल परिस्थियां बन रही है। जलसंसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा और हनुमानगढ़ में हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश पावटा में 13 मिमी दर्ज की गई। वहीं गुरुवार को भी बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी रही। बीसलपुर बांध के दो गेट खोलकर प्रति सेकंड 6000 क्यूसेक पानी छोडा जा रहा है।
फुहारों में भीगा जयपुर, पारा गिरा
जयपुर में बुधवार देर रात से काले घने बादल छाने लगे थे। गुरुवार अलसुबह से ही फुहारों का दौर शुरू हो गया जो कि दिनभर रुक-रुक कर अलग-अलग हिस्सों में चलता रहा। गुरुवार को दिनभर काले घने बादल छाए रहे, इससे जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में तीन और रात के पारे में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश