West Bengal

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट का उद्घाटन

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट का उद्घाटन करते कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विश्वजीत बोस

सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन कर दिया गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस विश्वजीत बोस ने शनिवार को कोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर जलपाईगुड़ी जिला न्यायाधीश अरुण किरण बनर्जी और एडीआरएम सिद्धार्थ सरदार मौजूद थे। कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विश्वजीत बोस ने कोर्ट के उद्घाटन के बाद बुनियादी ढांचे पर संतोष जताया है। 1981 में खोले गए इस न्यायालय को विभिन्न ढांचागत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद बुनियादी ढांचे के विकास का काम शुरू हुआ। बताया जा रहा है की बिना टिकट यात्रा से जुड़े विभिन्न मामलों की सुनवाई रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में की जाती है। जानकारी के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में हर साल करीब दो से ढाई हजार मामले दर्ज होते हैं। मालदा से लेकर गुवाहाटी तक संबंधित अदालतों में विभिन्न मामले दायर किये जा रहे हैं। जस्टिस विश्वजीत बसु ने कहा, ‘मजिस्ट्रेट कोर्ट बहुत अच्छे से काम कर रहा है। हमें उम्मीद है कि इससे कोर्ट और रेलवे की आय बढ़ेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top