दार्जिलिंग, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) रविवार से न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में सभी स्टेशन मास्टरों को संदेश भेजा जा चुका है।
दरअसल, जमीन धंसान की घटनाओं के कारण लाइन की मरम्मत करने में साढ़े तीन महीने लग गए। समस्या पर काबू पाने के बाद रविवार से पहाड़ की सड़कों पर फिर से टॉय ट्रेन चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने परीक्षण के बाद इस लाइन को मंजूरी दे दी है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के निदेशक प्रियांशु ने कहा कि रविवार से टॉय ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो रही है।
उल्लेखनीय है कि 2017 में गोरखालैंड की मांग को लेकर पहाड़ में आंदोलन हुआ था। उस समय टॉय ट्रेन सेवा डेढ़ साल तक बंद थी। दो हेरिटेज स्टेशन भी आग के हवाले कर दिए गए। बाद में छोटी-मोटी दिक्कतों के कारण टॉय ट्रेन सेवा कई बार बंद करनी पड़ी।
पिछले महीने यूनेस्को विश्व धरोहर समिति ने एक पत्र लिखकर रेलवे को चेतावनी दी थी। जिसके बाद दोगुनी गति से काम शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड और यूनेस्को के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां पगलाझोरा और रंगटोंग के ऊपर लाइनें ढह गईं थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा