Chhattisgarh

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू होंगे नए हास्टल, वर्तमान हास्टल भवनों की होगी मरम्मत

आदिवासी हास्टल फाईल फाेटो

स्कूल शिक्षा और आदिवासी विभाग के कामकाज की हुई समीक्षा

धमतरी, 7 मई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अविनाश मिश्र ने स्कूल शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विकासखंडवार स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के ऐसे स्कूल जिनके युक्तियुक्तकरण किया जाना है, उसकी अलग से जानकारी देने कहा।

सभाकक्ष में उन्होंने अंदरूनी क्षेत्र और कमार बसाहटों में स्कूलों को नियमित रखने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो। कलेक्टर ने पीएमश्री स्कूलों को उत्कृष्टता के आधार पर रैंकिग दी और उत्कृष्ट स्कूल में किए गए कार्यों की वीडियो भी दिखाई। बैठक में सीईओ जिपं रोमा श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विमल साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल टिकरिंग लैब में आधुनिक जरूरतों के हिसाब से माडल तैयार करने बच्चों को प्रोत्साहित करें। 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए।

इन शिक्षकों से गणित, भौतिक, रसायन और बायोलाजी विषय के पाठ्यक्रम के अनुसार वीडियो बनाकर स्कूलों में सर्कुलेट करने को भी कहा, ताकि बच्चों की पढ़ाई में मदद हो सके। इसके लिए उन्होंने एक रिकार्डिंग रूम भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार के तहत जिले में अब तक हुए प्रवेश की जानकारी भी ली। बैठक अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन क प्रतिनिधि ने माडल स्कूलों के विकास पर सुझाव दिए। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर मिश्रा ने आदिवासी क्षेत्र में आजीविका के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी ली। उन्होंने धरती आंबा योजना के तहत कृषि और सहयोगी विभागों के कामों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धरती आंबा योजना के तहत दूरस्थ आदिवासी अंचलों में बसाहटों को जोड़ने के लिए छोटी-छोटी सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में नए हास्टल शुरू करने और वर्तमान हास्टल भवनों की मरम्मत के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने कहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top