
जयपुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । राज्य के गृह विभाग ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट को बांग्लादेशी/रोहिंग्या के निष्कासन संबंधी नवीन दिशा-निर्देशों जारी किए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आनंद कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र में प्राप्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना में राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व म्यांमार नागरिकों की पहचान, निरूद्धीकरण व प्रत्यर्पण हेतु प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में विशेष टास्क फोर्स एवं होल्डिंग सेंटर की स्थापना सुनिश्चित कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
