Maharashtra

ठाणे में न्यू गर्ल्स स्कूल और जूनियर कॉलेज राज्य के पहले लोकराज्य-जूनियर कॉलेज घोषित

Maharashtra,

मुंबई, 3अगस्त (Udaipur Kiran) ।सरकार के मुखपत्र लोकराज्य का एक अनोखा महत्व है। इस महत्व को ध्यान में रखते हुए पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी, ठाणे द्वारा संचालित न्यू गर्ल्स स्कूल और जूनियर कॉलेज ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस जूनियर कॉलेज के अध्यक्ष आरएस आप्टे, सचिव अलहद जोशी और उप सचिव बीएस तुरुकमाने थे। उन्होंने कक्षा 11वीं और 12वीं के 250 छात्रों को लोकराज्य पत्रिका का सदस्य घोषित किया है ।

इन छात्रों के उज्ज्वल शैक्षणिक भविष्य के लिए एक आदर्श स्थापित किया गया है। जबकि इस निर्णय को वास्तविकता में बदलने में इस जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर किरण कुमार चव्हाण और उनके साथी प्रोफेसरों ने अहम भूमिका निभाई है. ऐसी सदस्यता यह जूनियर कॉलेज वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोकराज्य पत्रिका की सदस्यता स्वीकार करने वाला महाराष्ट्र राज्य का पहला यह जूनियर कॉलेज बन गया है।

विदित है कि पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी, ठाणे, ठाणे शहर का एक पुराना प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है। सन 1926 में न्यू इंग्लिश स्कूल, 1936 में न्यू गर्ल्स स्कूल, 1956 में भारत नाइट स्कूल, 1975 में इंग्लिश मीडियम स्कूल, 2011 – सीबीएससी स्कूल (1), 2022 – सीबीएससी स्कूल (2) की स्थापना पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी द्वारा की गई है। यह संस्था अपने 98वें वर्ष में है और अगले दो वर्षों में संस्था का शताब्दी वर्ष मनाने जा रही है।

संस्थान के सचिव अल्हड़ जोशी ने बताया कि संस्थान के छात्र अत्यंत सामान्य परिवारों से हैं और प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई के दौरान इन छात्रों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए जनोन्मुखी निर्णयों की जानकारी दी जानी चाहिए। अब सरकार जनता के लिए किस तरह के फैसले लागू करती है, यह जानने के लिए इस पत्रिका को पढ़ना निश्चित रूप से उपयोगी होगा उन्होंने राज्य के अन्य स्कूलों और कॉलेजों से भी लोकराज्य पत्रिका का सदस्य बनने की अपील की है.।

इन जूनियर कॉलेज को 15 अगस्त 2024 को मुख्य सरकारी ध्वजारोहण समारोह के दौरान लोकराज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top