Uttar Pradesh

कोहार्ट इंक्यूबेशन प्रोग्राम से नव उद्यमी सीखेंगे उद्योग व्यापार के गुर

अनीता राय

कुशीनगर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वी उप्र के सात जिलों ने नव उद्यमी जागृति फाउंडेशन व नीति आयोग के ‘कोहार्ट इंक्यूबेशन प्रोग्राम’ से उद्योग व्यापार संचालन व स्थापना के गुर सीखेंगे। यह प्रोग्राम उद्यमियों को समुचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के साथ साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा। उद्योग व्यापार जगत की मुख्य धारा में आने के लिए जूझ रहे उद्यमियों के लिए यह प्रोग्राम काफी सहायक सिद्ध होगा।

प्रोग्राम समन्वयक व उद्यमी अनीता राय ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि चयनित उद्यमियों को 50 हजार अनुदान व प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि उद्यमी बाजार की मांग के अनुरूप अपने उद्यम को सुचारू व व्यवस्थित रूप से चला सकें। चयनित उद्यमियों को मार्केट कनेक्ट, फंडिंग, मार्गदर्शन, नेटवर्किंग, बिजनेस प्लानिंग को वर्किंग स्पेस की उपलब्धता आदि के गुर सिखाए जायेंगे। विषय विशेषज्ञ उद्यमियों को प्रशिक्षण देंगे। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, डिजिटल, कपड़ा उद्योग, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, पर्यावरण व हरित उद्यम, फैशन, हस्तकला, फर्नीचर व सेवा क्षेत्र से जुड़े उद्यमी इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। फिलहाल एक वर्ष अवधि वाली यह योजना कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती ,संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, महाराजगंज जिलों के नव उद्यमियों के लिए है।

इच्छुक उद्यमी जागृति फाउंडेशन के व्हाट्स अप नंबर 8887052172 पर संपर्क कर 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपाल गुप्ता

Most Popular

To Top