Jharkhand

नव नामांकित प्रशिक्षु महिला गृह रक्षकों का पारण परेड समाराेह का आयोजन

परेड़ का निरीक्षण करते महानिदेशक

-बेहतर करने वाले गृह रक्षकों को किया गया सम्मानित

दुमका, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । झारखंड गृह रक्षा वाहिनी क्षेत्रीय प्रशिक्षण कैंप, नकटी में विभिन्न जिलों से आए 246 नव नामांकित प्रशिक्षु महिला गृह रक्षकों का 63 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत पारण परेड समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि महानिदेशक सह महासमादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा झारखंड रांची अनिल पलटा एवं विशिष्ट अतिथि संताल परगना प्रमंडल के पुलिस उप-महानिरीक्षक अंबर लकड़ा उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित कर पहले स्थान पर रागनी कुमारी, दूसरे स्थान पर पार्वती कुमारी एवं तीसरे स्थान पर रही कविता कुमारी को सम्मानित किया गया। बेस्ट फायरिंग का अवार्ड पहले स्थान पाने वाली नेहा कुमारी, दूसरा स्थान अंजलि कुमारी एवं तीसरे स्थान पर पूनम कुमारी एवं कविता कुमारी सभी को मोमेंटो देखकर पुरस्कृत किया गया। वही बेस्ट परेड कमांडर का अवार्ड डोली कुमारी व पार्वती कुमारी को मिला। प्रशिक्षण के दौरान सबसे अनुशासित गृहरक्षक का अवार्ड श्रेया व सीमा कुमारी को मिला। मंच का संचालन जिला समादेष्टा सह प्रशिक्षण प्रभारी सतीश कुमार पाठक ने किया। इस अवसर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनय मेहता, जिला समादेष्टा, देवघर आशीष मिश्रा, जिला समादेष्टा, साहिबगंज सूरज कुमार, जिला समादेष्टा, गोड्डा जितेंद्र कुमार सिंह, निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे। मंच पर निरीक्षक दिनेश उरांव, कंपनी कमांडर अमरजीत टोप्पो, एसआईआरबी-1 के अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top