बलौदाबाजार,14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने जिले में नई दिशा अभियान शुरू किया जायेगा । इसके तहत नशा मुक्ति केंद्र, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अमलों क़ी सक्रिय भूमिका होगा। इसके साथ ही जिला स्तर पर नशामुक्ति केंद्र कंट्रोल रूम क़ा संपर्क नंबर भी जारी होगा। अभियान के संचालन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने आज शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों क़ी बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब बिक्री, निर्माण व ओवर रेट क़ी शिकायत पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मैदानी अमले सक्रिय होकर कार्य करें। प्रतिदिन कार्यवाही रिपोर्ट दें।किसी भी क्षेत्र में शिकायत मिलने पर सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारी पर कार्यवाही होगी।
उन्होंने शराब दुकानों में सेल्समेन के द्वारा गड़बडी करने पर उसे तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सबसे पहले सूचना तंत्र को मजबूत करें। हर पंचायतों में भारत माता वाहिनी क़ा गठन कर सक्रिय करें। पुलिस के साथ बेहतर तालमेल कर अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करें। कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्र के टीम के कार्यो की समीक्षा करते हुए विकासखंड स्तर पर नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित करने तथा सभी राजस्व अनुभागों में नशामुक्ति केंद्र स्थापित कर सक्रिय करने के निर्देश दिए।उन्होंने नशामुक्ति कार्यक्रम में नशामुक्ति केंद्र के पुरी टीम को मौजूद रहने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रेडक्रास समिति की समीक्षा करते हुए समिति के नवीनीकरण शीघ्र करने तथा सक्रिय संचालन हेतु नोडल अधिकारी को निर्देश किया। उन्होंने कहा की नोडल अधिकारी स्वस्थ की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य पर भी कार्य करें। इस दौरान नशामुक्ति केंद्र द्वारा जागरूकता कार्यक्रम हेतु तैयार किये गए पावर पॉइंट प्रेजेटेशन क़ा अवलोकन किया गया जिसमें चिंता, तनाव, मनोविदलिता, आत्महत्या की रोकथाम, रोकने के उपाय एवं जोखिम, शीघ्र हस्तक्षेप, नशामुक्ति, नशे क़ा कुप्रभाव, नशे से अंगों पर प्रभाव इत्यादि पर विस्तृत प्रकश डाला गया था।
बैठक में सीएमएचओ डॉ राजेश अवस्थी, उप संचालक समाज कल्याण अरविन्द गेड़ाम, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गायकवाड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर