Bihar

जीविका दीदियों के कार्यों में नई दिशा और ऊर्जा: जिला पदाधिकारी के निर्देशों से मिला नया आयाम

बैठक करते अधिकारी

कटिहार, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला पदाधिकारी ने शुक्रवार को समाहरणालय में जीविका से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों का सही मार्केटिंग किया जाना चाहिए ताकि उनके उत्पादों को बाजार में उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण में जीविका दीदियों को जोड़ने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके। इसके अलावा, जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदी की रसोई की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा चलाई जा रही रसोई की गुणवत्ता में सुधार किया जाना चाहिए ताकि लोगों को स्वस्थ और पौष्टिक भोजन मिल सके।

जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों को समर्थन देने और उनके कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के कार्यों से जिले में विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस बैठक से जीविका दीदियों को अपने कार्यों में नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। जिला पदाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए जीविका दीदियों अपने कार्यों को और भी बेहतर बनाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top