RAJASTHAN

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के नए केंद्र का शुभारंभ

jodhpur

जोधपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने पावटा, जोधपुर में अपने नए केंद्र के शुभारंभ की घोषणा की है। संस्थान का परिचालन जल्द शुरू होगा।

आकाश इंस्टीट्यूट देशभर के 190 से अधिक शहरों में 315 से ज्यादा क्लासरूम संचालित करता है, जिनमें नई दिल्ली, कोटा, जयपुर और सीकर जैसे प्रमुख शैक्षणिक केंद्र शामिल हैं। संस्थान के छात्रों ने लगातार बेहतरीन शैक्षणिक परिणाम दिए हैं।

राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता में बताया कि पावटा में नया केंद्र खोलना संस्थान के मिशन का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र अनुभवी शिक्षकों, व्यापक अध्ययन सामग्री और उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण से सुसज्जित होगा, जिससे छात्रों की क्षमता को अधिकतम किया जा सके। हमारा मानना है कि हर छात्र सर्वोत्तम शिक्षा और संसाधनों का हकदार है, और यह विस्तार हमारी उसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एईएसएल के एमडी दीपक मल्होत्रा ने कहा कि स्टूडेंट फर्स्ट पॉलिसी संस्थान की प्राथमिकता होगी। प्रत्येक छात्र की सफलता हमारी शाखा की प्राथमिकता रहेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top