Uttar Pradesh

नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नया भवन

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते प्रयागराज मंडल के एडीआरएम (इंफ्रास्ट्रक्चर) नवीन प्रकाश।

एडीआरएम ने कार्यदायी संस्था को दिए सख्त निर्देश, पांच नए टिकट काउंटर भी होंगे शुरू

मीरजापुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का नया भवन खोलने की तैयारी जोरों पर है। मंगलवार सुबह प्रयागराज मंडल के एडीआरएम (इंफ्रास्ट्रक्चर) नवीन प्रकाश ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को सख्त लहजे में निर्देश दिया कि आगामी नवरात्र से पहले नया भवन यात्री सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए।

इस नए भवन में यात्रियों की सुविधा के लिए पांच नए टिकट काउंटर भी शुरू किए जाएंगे, जिससे नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को टिकट प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन के पूर्वी से पश्चिमी छोर तक चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ-साफ कहा कि नवरात्र से पहले सर्कुलेटिंग एरिया पूरी तरह साफ-सुथरा होना चाहिए और वहां पड़े मलबे को हटाकर एक ओर कर दिया जाए।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नवरात्र के दौरान किसी भी यात्री को निर्माण कार्य के कारण कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की पुरानी दीवार को जल्द से जल्द हटाकर नए भवन से प्लेटफार्म को जोड़ा जाए, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुगम हो सके।

श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

नए भवन और सर्कुलेटिंग एरिया के सुचारु संचालन से नवरात्र में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही, स्टेशन का नया और भव्य स्वरूप भी सामने आएगा, जिससे क्षेत्र के रेल यातायात को भी बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top