HimachalPradesh

क्वार में एसडीएम कार्यालय और सिविल अस्पताल का बनेगा नया भवनः सीएम

शिमला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला जिले के क्वार में एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डोडरा-क्वार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डोडरा-क्वार क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को बेहतर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सभी कच्ची सड़कों को पक्का करने के प्रयास किये जाएंगे, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने 12 किलोमीटर लम्बी पंडार सड़क निर्माण के लिए एफसीए की सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार इस सड़क का प्राथमिकता पर निर्माण करेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को एसडीएम कार्यालय से सिविल अस्पताल क्वार तक सड़क को भी पक्का करने के निर्देश दिए।

सुक्खू ने कहा कि क्वार में एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय का नया भवन बनाया जाएगा, जिसके लिए औपचारिकताएं पूरी होने के बाद राज्य सरकार समुचित धनराशि उपलब्ध कवराएगी। सिविल अस्पताल क्वार का नया भवन भी तैयार किया जाएगा, जिसके साथ डॉक्टरों के आवास भी बनाए जाएंगे। उन्होंने धन्द्रवाड़ी स्कूल की मरम्मत के लिए राज्य सरकार की ओर से धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top