जम्मू, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले 33 दिनों में 4.76 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं। गुरुवार को 5 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की पवित्र गुफा में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। आज सुबह 1,295 तीर्थयात्रियों का नया जत्था दो सुरक्षा काफिलों में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।
इसी बीच 1,295 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था गुरुवार सुबह 3.32 बजे दो सुरक्षा काफिलों में जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ। 15 वाहनों का पहला सुरक्षा काफिला 349 यात्रियों को लेकर उत्तरी कश्मीर के बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुआ, जबकि 33 वाहनों का दूसरा काफिला 946 यात्रियों को लेकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।
इसी बीच पवित्र छड़ी के संरक्षक स्वामी दीपेंद्र गिरि ने बताया कि 9 अगस्त को भगवान शिव की छड़ी मुबारक श्रीनगर शहर के श्री अमरेश्वर दशनामी अखाड़ा मंदिर से शुरू होगी और 14 अगस्त को पहलगाम से पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना होगी।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता / सुनीत निगम