RAJASTHAN

अजमेर, बालोतरा, सलूम्बर, कोटपूतली एवं फलौदी में नए एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश में 34 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र संचालित है तथा आठ नए केन्द्र खोलने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर, बालोतरा, सलूम्बर, कोटपूतली एवं फलौदी में नए एएनएम प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है और जमीन उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। शेष रहे डीग, डीडवाना और खैरथल में केन्द्रों की स्थापना 16वें वित्त आयोग में पीआईपी के माध्यम से करने के प्रयास किये जायेगे।

विधायक आदू राम मेघवाल के मूल प्रश्न के जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बाड़मेर में चौहटन उपखण्ड मुख्यालय पर नवीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणावगुण के आधार पर आगामी वित्तीय वर्षो में विचार किया जा सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top