
शिलांग, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । 119 इन्फेंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) असम ने गुरुवार को केन्च्स ट्रेस, शिलांग में 76 नए रंगरूटों का स्वागत किया। इन युवाओं ने सेना में सेवा और समर्पण के पथ पर अपना पहला कदम रखा है और अब वे चार सप्ताह के फेज-I प्रशिक्षण में शामिल होंगे।
इस प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद, रंगरूटों को असम रेजिमेंटल सेंटर, शिलांग में 36 सप्ताह की कठोर बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग से गुजरना होगा। इस गहन प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आवश्यक कौशल, अनुशासन और धैर्य विकसित करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे हर प्रकार की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार हो सकेंगे।
यूनिट ने सभी रंगरूटों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भारतीय सेना को उम्मीद है कि यह युवा पीढ़ी साहस, निष्ठा और निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों को अपनाते हुए अनुशासित और समर्पित सैनिकों के रूप में आगे बढ़ेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
