Bihar

पूर्वी चंपारण के 52 थानों में बनाये गए नए अपर थानाध्यक्ष

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,28 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में नकरदेई थाने के अपर थानाध्यक्ष कांड के बाद पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने जिले के 52 थानों के अपर थानाध्यक्ष बदले हैं।

पुलिस कप्तान ने डीएसपी व थानाध्यक्ष के अनुशंसा के बाद अपर थानाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति की है। इनमे अधिकतर सब इंस्पेक्टर उसी थाने में पहले से पदस्थापित है , जिन्हें यह नई जिम्मेवारी दी गई है। अपर थानाध्यक्ष मुख्य रूप से अनुसंधान के काम मे अपना भूमिका निभाएंगे। वही जरूरत के मुताबिक थानाध्यक्ष द्वारा दिये गए दायित्वो का निर्वहन करेगे। पुलिस कप्तान ने नए बैच के पुलिस पदाधिकारियो पर ज्यादा भरोसा दिखाया है।उनका कहना है कि आगे भी नए बैच के तेज तर्रार, ईमानदार और जनहित में काम करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को मौका दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का शराब पीते व रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद न सिर्फ उनका निलम्बन हुआ बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी की गई। ऐसे में एसपी द्वारा निर्णय लेते हुए सभी थानों में नए बैच के एसआई को मौका दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top