Uttar Pradesh

कम्पनी के डायरेक्टर के खिलाफ कुर्की की नाेटिस, पुलिस ने कार्रवाई की

फोटो

बाराबंकी, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चिटफंड की फर्जी कम्पनी एलयूसीसी के माध्यम से धोखाधड़ी के अभियोगों में फरार अभियुक्तों को अदालत में हाजिर होने के लिए पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उनके घर पर नोटिस चस्पा की है।

कोतवाली के दयानंद नगर निवासी डाॅ. उत्तम सिंह राजपूत और उनकी पत्नी माया सिंह राजपूत ने द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से एक कम्पनी बना रखी है। उत्तम सिंह इस कम्पनी के डायरेक्टर हैं। इन दोनों के खिलाफ निवेशकों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का केस थाना बदों सराय में दर्ज हुआ था।

न्यायालय से वारण्ट जारी होने पर अभियुक्तगण गिरफ़्तारी वारण्ट के तामीला से बचने के लिए पुलिस से छुप रहे हैं। इस पर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अभियुक्तगण के हाजिर होने की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा नोटिस जारी किया है।

थाना बदोसराय पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्तगणों के विरुद्ध नोटिस की कार्यवाही के तहत उनकेे बाराबंकी आवास और लखनऊ के बीबीडी थाना स्थित ए-19 स्प्रिंग गार्डन उत्तरधौना आवास पर मुनादी कराते हुए सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के आवासों के बाहर नोटिस चस्पा किया है। अब यदि अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि चिट फंड कम्पनी बनाकर इन लोगों ने गरीब जनता का पैसा गबन किया है। इन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। कुर्की की कार्रवाई जा रही है। इस कम्पनी में जो लोग शामिल हैं, सबके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top