Uttar Pradesh

वाराणसी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती उत्साह से मनी,प्रतिमा पर माल्यार्पण

वाराणसी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाते युवा: फोटो बच्चा गुप्ता

—जगह—जगह ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का कालजयी नारा गूंजा

वाराणसी,23 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती गुरूवार को अलग —अलग जगहों पर पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। नेताजी के जन्मदिवस पर कालजयी नारा ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ गूंजता रहा। युवाओं ने विशाल व्यक्तित्व को याद उनकी मूर्ति और तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान युवाओं ने नेताजी के पदचिह्नों पर चलने की बात भी दोहराई। इसी क्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र और सामाजिक संस्था वन्देमातरम् के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नेताजी की जयंती मनाई।

सिगरा थाने के सामने नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में जुटे कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा का सफाई के बाद जलाभिषेक किया। इसके बाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में शामिल मोर्चा के काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि नेताजी के कार्यों, योगदान को हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक नहीं भूल सकता। नेताजी ने अपना पूरा जीवन देश की स्वतंत्रता के महायज्ञ में समर्पित कर दिया था। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हम सबके लिए स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत है। आज पूरा देश आज नेताजी के बताए मार्ग कर्त्तव्य पथ पर चलने को तैयार है । कार्यक्रम में सोमनाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश यादव ‘बाबू’,धीरेन्द्र शर्मा, आदित्य गोयनका, प्रदीप जायसवाल, मनीष चौरसिया, राहुल जायसवाल, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top