Bihar

मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में गुरुवार को महान देशभक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, जयंती प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा एवं छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित करके जयंती का शुभारंभ किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि व्यक्ति जीवन में त्याग से ही महान बनते हैं। यश, सम्मान एवं गौरव प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। योजना का निर्माण, कठिन परिश्रम एवं लक्ष्य के प्रति जुनून इन तीन बातों को हम नेताजी के जीवन से सीखते हैं।

आईसीएस की परीक्षा पास करने के बाद भी स्वाभिमानी सुभाष चंद्र बोस ने नौकरी नहीं करके देश की आजादी के लिए अंतिम समय तक लगे रहे। मौके पर जयंती प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा ने कहा कि आजाद हिंद फौज की स्थापना करके सर्वस्व अर्पित करने वाले सुभाष चंद्र बोस का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो, कदम-कदम मिलाए जा खुशी के गीत गाए जा, इन सभी प्रेरणादायक संदेश के साथ भारत की आजादी के लिए अथक प्रयत्न किया। उनका त्याग एवं बलिदान आज भी हमारे लिए अनुकरणीय है। सैनिक स्कूल के छात्र वेद प्रकाश यशस्वी राज एवं अन्य अनेक छात्रों ने उनके जीवन के संबंध में अपना भाव व्यक्त किया। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top