BUSINESS

शुद्ध प्रत्‍यक्ष कर संग्रह 24.07 फीसदी उछल कर 5.74 लाख करोड़ रुपये पर

सीबीडीटी के लोगो का फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अर्थव्‍यवस्‍था के र्मोचे पर अच्‍छी खबर आई है। चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट से पहले केंद्र सरकार का खजाना भर गया है। शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह अबतक 24.07 फीसदी उछल कर 5.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में शुद्ध प्रत्‍यक्ष कर संग्रह 4.80 लाख करोड़ रुपये था।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 जुलाई, 2024 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 24.07 फीसदी बढ़कर 5.74 लाख करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.80 लाख करोड़ रुपये रहा था। सीबीडीट के मुताबिक इसमें 2.1 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स और 3.46 लाख करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर शामिल है। व्यक्तिगत आयकर के आंकड़ों में प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) से प्राप्त इनकम भी शामिल है।

सीबीडीटी ने बताया कि जून महीने में रिफंड के समायोजन के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह 4.62 लाख करोड़ रुपये एकत्र रहा जो सालाना आधार पर 20.99 फीसदी की वृद्धि है। इसमें 1.8 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स और 2.81 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर शामिल है।

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। बजट सत्र के दूसरे दिन ही 23 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का पूर्ण बजट पेश लोकसभा में करने वाली हैं।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर पाश

Most Popular

To Top