मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा को हक़ का पानी नहीं दे रहे तो किस मुँह से माँगने आ रहे है वोट
जयहिंद बोले, संजय सिंह की अब हरियाणा के शराब ठेकों पर नज़र
रोहतक, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिन्द ने आम आदमी पार्टी की चुनावी यात्रा पर सवाल खड़े किए। जयहिंद ने सीएम अरविंद केजरीवाल व सीएम भगवान मान को लेकर कहा कि दोनों नेता साफ-साफ कह रहे है कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी नहीं मिलेगा। साथ ही जयहिंद ने कहा सुनीता केजरीवाल हरियाणा में सभाएं कर रही है तो वे यह बात कहे की हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलेगा, हम उन्हें सम्मानित करेंगे।
शुक्रवार को नवीन जयहिंद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जयहिंद ने कहा की ये लोग हरियाणा के लोगो से गद्दारी करके हरियाणा के लोगो से ही वोट मांग रहे रहे है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवान मान की शादी हरियाणा में हुई है तो वे हरियाणा के बटेऊ हुए, तो जब हरियाणा का बटेऊ हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं दे सकता तो कैसा बटेऊ हुआ। जयहिन्द ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी कि भी वीडियो दिखाई जिसमे वें अपने भाषण में परिवारवाद का विरोध करते हुए दिखाई दिए, इस पर जयहिंद ने कहा की संजय सिंह जमानत पर बाहर आए हुए है, क्या उनकी नजर हरियाणा के शराब ठेको पर है, जिस तरह से सुनीता केजरीवाल को हरियाणा कार्यक्रमों में लाया गया है इससे साफ पता चलता है की उन्हे पार्टी आने वाले चुनावों में सीएम चेहरा देना चाहती है। तो क्या इससे परिवारवाद नही फैलता। जयहिंद ने कहा कि संजय सिंह कहते थे की हरियाणा में इनेलो का परिवार, कांग्रेस का परिवार ही राजनीति करते रहते है। इस पर जयहिंद ने सवाल खड़े करते हुए कहा की हरियाणा की जनता को अगर परिवार को ही जितना है तो इनेलो व कांग्रेस का परिवार बहुत बड़ा है, आम आदमी पार्टी भी सिर्फ अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी तक ही सीमित है, यह भी तो परिवारवाद ही है। जयहिंद ने कहा कि ये पार्टी एक आंदोलन से और एक विचारधारा से निकली थी और अब हर रोज़ उस आंदोलन की हत्या की जा रही है। क्रांतिकारी कार्यकर्ता सिर्फ़ नेताओ के लिये दरी बिछाते रह गये है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA