-कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून रहे तीसरे स्थान पर
झज्जर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राजेश जून ने कांग्रेस और भाजपा सहित सभी उम्मीदवारों को धूल चटा दी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के दिनेश कौशिक को 41999 वोटों से हराया। राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। जून ने इस सीट से अब तक सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीतने का रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।
मंगलवार को झज्जर के नेहरू कॉलेज परिसर में संपन्न हुई मतगणना में विजेता रहे राजेश जून को 73191 वोट मिले। दूसरे स्थान पर रहे भाजपा के दिनेश कौशिक को 31192 मत प्राप्त हुए। जबकि तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र जून 28955 मत प्राप्त कर पाए। इंडियन नेशनल लोकदल की उम्मीदवार शीला नफे सिंह राठी को मात्र 17511 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार रमेश दलाल को 4745, आम आदमी पार्टी के कुलदीप छिकारा को केवल 966, निर्दलीय राजेश कुमार पुत्र छत्तर सिंह को 512, राजेश कुमार पुत्र रामदिया को 487, रोहित कुमार को 294, महेंद्र को 255, सुनीता को 187, प्रवीन कुमार को 94, अरुण गोयल को 88 और चेष्टा (कौशिक) के खाते में सिर्फ 66 आए। कई निर्दलीय उम्मीदवारों को मिले अलग अलग वोटों से अधिक मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को अपना विधायक बनाने लायक नहीं माना। ऐसे 564 मतदाताओं ने नोटा ही पसंद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज