CRIME

जमीन के विवाद में भतीजे ने चाकू से बुआ की नाक काटी

कटी नाक के साथ पहुंची भुआ।

जालाेर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जमीन का विवाद सुलझाने गई बुआ पर भतीजे ने चाकू से वार कर दिए। भतीजे ने चाकू से बुआ की नाक काट दी। लहूलुहान हालत में परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पाली रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

सायला थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई हीकाराम भील ने रिपोर्ट में बताया कि सायला के निकटवर्ती मोकणी गांव में मंगलवार दोपहर को मोकणी निवासी ओमप्रकाश (30) पुत्र हराराम भील ने अपनी बुआ निखी निवासी कुकी देवी पत्नी लाखाराम की चाकू से नाक काट दी। सूचना पर पुलिस ने पीड़ित महिला कुकी देवी को सायला अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में पाली रेफर कर दिया गया। घायल अपने साथ नाक के कटे हुए हिस्से को लेकर गए थे, ऐसे में डॉक्टरों ने पाली में ऑपरेशन के बाद नाक जुड़ने की संभावना जताई।

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश व कुकुदेवी के बीच मोकणी में एक प्लाॅट को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। दोनों के बीच मंगलवार दोपहर को फिर बीच विवाद हो गया। जिससे नाराज भतीजे ओमप्रकाश ने घर में सब्जी काटने के चाकू से बुआ की नाक काट दी। सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी ओमप्रकाश सहित अन्य तीन लोगों को हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता के भाई रमेश ने बताया कि उसके प्लॉट पर उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश पुत्र हराराम ने कब्जा कर लिया था। इससे दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को फिर विवाद हुआ तो रमेश की बहन कुकी देवी भाई रमेश के पक्ष में विवाद सुलझाने के लिए गई थी। इसी दौरान चचेरे भतीजे ने कुकी देवी पर चाकू से हमला कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top