Uttrakhand

चाचा की हत्या में भतीजा गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । फाइनेंसर की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने चाचा के दुर्व्यवहार से गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

बीती छह नवम्बर की रात को रुड़की साउथ सिविल लाइंस में 44 वर्षीय फाइनेंसर विवेक दत्त शर्मा की गोली लगने से मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी पूनम रानी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा मनीष कुमार उर्फ बबलू उम्र 31 वर्ष पुत्र मनोज कुमार निवासी बिजली घर के पीछे टावर वाली गली साउथ सिविल लाइन फेस-2 के खिलाफ दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने फाइनेंसर द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात पुलिस को कही थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी थी।

मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूड़की ने करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपित मनीष कुमार उर्फ बबलू पुत्र मनोज कुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने मृतक के दुर्व्यवहार से तंग आकर गुस्से में हत्या करने की बात कबूली है। पुलिस ने घटना स्थल से एक अदद पिस्टल मय खाली मैग्जीन, एक अदद पिस्टल मय मैग्जीन, 45 बोर के चार जिन्दा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, 32 बोर, एक बुलेट बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top