बलरामपुर,07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत-नेपाल के धार्मिक, सामाजिक संस्कृति व योग के प्रसार को लेकर नेपाल की योग समिति की 60 सदस्य टीम भारत भ्रमण पर शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन पहुंची। टीम के सदस्यों ने भारत-नेपाल के साझा संस्कृति की बात करते हुए यहां पर योग कर नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया।
नेपालगंज से नेपाल के योग गुरु गिरिराज भट्टराई के अगुवाई में नेपाल योग समिति की 60 सदस्य टीम शनिवार को देवीपाटन मंदिर पहुंची है। टीम के सदस्यों ने योग गुरु के अगुवाई में देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी से मुलाकात कर भारत-नेपाल के संस्कृति को लेकर चर्चा की। योग के प्रसार को लेकर पीठाधीश्वर से आशीर्वाद लिया।
इसी दौरान देवीपाटन मंदिर पहुंचे देवीपाटन मंडल के डीआईजी ,कमिश्नर वा एडीएम से टीम के सदस्यों ने मुलाकात कर नेपाल का प्रतीक नेपाली टोपी व रुद्राक्ष का माला पहनकर उन्हें सम्मानित किया।
देवीपाटन मंदिर में भारत-नेपाल के संस्कृति और रोटी बेटी के संबंधों की व्याख्या कर जय घोष करते हुए सदस्यों ने योग किया। योग करते हुए मौजूद लोगों से नियमित योग करने को लेकर प्रेरित किया है।
योग गुरु गिरिराज भट्टराई ने बताया कि योग के प्रसार को लेकर नेपाल की योग समिति टीम लगातार लोगों को जागरुक कर रही है। नेपाल के साथ ही भारत के सीमावर्ती जनपदों में भारत नेपाल के संस्कृति वा योग के प्रसार को लेकर टीम निकली है। जो आज देवीपाटन मंदिर से भगवान लव कुश की नगरी श्रावस्ती पहुंचेंगे वहां से बहराइच से वापस योग का प्रसार कर नेपाल वापस लौटेंगे।
टीम के सदस्यों में प्रमुख रूप से नेपाल कसौधन वैश्य समाज एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष नेपालगंज नंद लाल वैश्य,डा. अजय वैश्य नेपाल के ईएनटी सर्जन, कसौधन महिला वैश्य समिति के अध्यक्ष संगीता वैश्य सहित 60 सदस्यीय टीम मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन