WORLD

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली दो दिसंबर से चीन के दौरे पर, बीआरआई समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी 

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली और चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग

काठमांडू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 02 दिसंबर से चीन के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन के समझौते पर होने की प्रबल संभावना है।

नेपाल में चीन के राजदूत छन सोंग ने आज प्रधानमंत्री ओली से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और चीन की तरफ से उनको औपचारिक निमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल ने कहा कि 02 दिसंबर से चीन दौरे की तारीख तय हुई है, जो एक सप्ताह का होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ओली बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के कई और कार्यक्रम तय हैं।

रिमाल ने बताया कि व्यापार, परिवहन और चीन के निवेश के अलावा इस बार बीआरआई के फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर भी हस्ताक्षर किया जाना है। इसके लिए इस समझौते के ड्राफ्ट पर अंतिम चरण में काम हो रहा है। चीन के केरूंग से काठमांडू तक की रेललाइन निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है। पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए चीन ने जो महंगी ब्याज दर पर 26 मिलियन डॉलर का ऋण दिया था उसको चीन सरकार अनुदान में बदलने को तैयार है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top