काठमांडू, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए सोमवार को चीन रवाना हो गए हैं। चीनी प्रधानमंत्री ली क़ियांग के मैत्रीपूर्ण निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व में 46 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चीन की राजधानी बीजिंग के लिए रवाना हुआ है।
प्रधानमंत्री ओली सोमवार को सुबह 11 बजे हिमालय एयरलाइंस की विशेष चार्टर फ्लाइट से चीन के लिए रवाना हुए। उनका चाटर्ड विमान नेपाली समयानुसार शाम 6:10 बजे बीजिंग में लैंड करेगा। आज शाम को वह बीजिंग में नेपाली डायसपोरा से मुलाकात करेंगे। वह कल यानि 3 दिसंबर को चीन के प्रधानमंत्री ली क़ियांग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने के साथ ही कई मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग सहित कुछ समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि नेपाल और चीन के बीच रोड कनेक्टिविटी, हाइड्रोपावर, ट्रांसमिशन लाइन, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी आदि के निर्माण के लिए समझौता होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल के प्रस्ताव पर चीन की सहमति होने पर बेल्ट एंड रोड कार्यान्वयन समझौते पर भी हस्ताक्षर हो सकता है। मंगलवार को प्रधानमंत्री ओली चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री ओली 4 दिसंबर को पीकिंग विश्वविद्यालय में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उसी दिन बीजिंग में अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए चीन परिषद और नेपाल उद्योग और वाणिज्य परिसंघ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित नेपाल-चीन बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे। साथ ही उसी दिन बीजिंग स्थित संग्रहालय का दौरा करने का कार्यक्रम भी है। उसी शाम को प्रधानमंत्री बीजिंग स्थित नेपाली दूतावास की ओर से आयोजित रात्रिभोज में सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री ओली 5 दिसंबर को सुबह ही बीजिंग से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे तक स्वदेश लौटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास