काठमांडू, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने एसिड अटैक पर आधारित एक फिल्म को अपनी आवाज में डबिंग की है। फिल्म में प्रधानमंत्री का किरदार खुद ओली ने निभाया है। अपने अभिनय को अपनी ही आवाज देने की इच्छा प्रकट करने के बाद उनसे डबिंग कराया गया है।
नेपाल में हुए एसिड अटैक संबंधी सत्य घटनाओं पर आधारित नेपाली फीचर फिल्म नमेटिने घाव (कभी ना भरने वाला जख्म) में कुछ सीन के लिए प्रधानमंत्री ओली ने अभिनय किया है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री के रूप में ओली द्वारा किए गए अभिनय में उन्होंने अपनी आवाज में डबिंग भी किया है।
इस फिल्म के निर्देशक रमित ढुंगाना ने बताया कि पिछली बार ओली सरकार के समय एसिड अटैक को लेकर सरकार ने कडे़ कानून बनाए थे। इसलिए उनकी छोटी सी भूमिका है। ढुंगाना के मुताबिक ओली ने इस फिल्म में अभिनय के लिए खुद ही इच्छा प्रकट की थी और अभी अपने अभिनय को अपनी आवाज देने के लिए भी उनकी तरफ से ही इच्छा प्रकट की गई। फिल्म के निदेशक ढुंगाना ने बताया कि जब प्रधानमंत्री ओली ने खुद इच्छा प्रकट की तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
इस फिल्म में बीरगंज की एक 16 साल की मुस्कान खातून नाम की लड़की के चेहरे पर एक लड़के ने अपने प्रेम प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने के बाद तेजाब फेंक दिया था। इस घटना के बाद नेपाल सरकार ने पूरे देश में एसिट की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाने का कानून बनाया। एसिट अटैक करने वाले व्यक्ति के अपराध को गैरजमानती बना दिया गया। इसके अलावा पीड़ित व्यक्ति के सम्पूर्ण उपचार का खर्च सरकार के द्वारा किए जाने की व्यवस्था की गई है। यह सब कानून ओली के पिछले कार्यकाल में किया गया था।
(Udaipur Kiran) / पंकज दास / पवन कुमार श्रीवास्तव