WORLD

बीआरआई प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन समझौते को अंतिम रूप देने चीन जाएंगी नेपाल की विदेश मंत्री

Nepal New Foreign Minister Dr Aarju Rana Deuba

काठमांडू, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित चीन दौरे के पहले गुरुवार को बीजिंग के लिए रवाना होंगी। डॉ. राणा के दौरे का उद्देश्य बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन समझौते को अंतिम रूप देना है। प्रधानमंत्री ओली के चीन दौरे में इस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

काठमांडू में मंगलवार को ओली कैबिनेट की बैठक में विदेश मंत्री डॉ. राणा की चीन यात्रा को मंजूरी दी गयी। नेपाल सरकार के एक मंत्री के अनुसार यात्रा के दौरान डॉ. राणा के साथ विदेश मंत्रालय के कुछ अधिकारी भी होंगे और शुक्रवार को बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिलेंगे।

नेपाल और चीन ने मई 2017 में बीआरआई प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन विभिन्न कारणों से इस पर अभी तक बात आगे नहीं बढ़ सकी है। दोनों पक्ष अब इसके कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी कर रहे हैं। यह समझौता दस्तावेज का एक विस्तारित संस्करण होगा जो स्पष्ट रूप से चीन से अनुदान मांगने पर केंद्रित है।

नेपाल के कार्यवाहक विदेश सचिव अमृत राई ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (यूएमएल) टास्कफोर्स द्वारा तैयार किया गया दस्तावेज प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय में अंतिम मंजूरी के लिए दे दिया गया है। प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद विदेश मंत्री नेपाल के इस प्रस्ताव के साथ बीजिंग रवाना होंगी, जहां चीन के विदेश मंत्री के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top