काठमांडू, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा गुरुवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुई हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर उनकी बीजिंग यात्रा अब चेंगदू तक ही होने वाली है। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की द्विपक्षीय बैठक चेंगदू में ही होगी। डॉ. राणा की विदेश मंत्री के रूप में यह पहली चीन यात्रा है। विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक सचिव अमृत राई और अन्य अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें विदाई दी।
अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री राणा शुक्रवार को सिचुआन प्रांत के चेंगदू में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने वाली हैं। यह यात्रा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अगले सप्ताह चीन की योजनाबद्ध यात्रा से पहले की गई है। चेंगदू में चीनी विदेश मंत्री वांग के साथ अपनी बैठक के दौरान विदेश मंत्री राणा ओली के नेतृत्व वाली सरकार का संदेश देने और पीएम के प्रस्तावित चीन भ्रमण के एजेंडा और चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत परियोजनाओं को लागू करने के संबंध में नेपाल का प्रस्ताव पेश करेंगी। इसके बाद मंत्री राणा के शनिवार को नेपाल लौटने का कार्यक्रम है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास