Uttrakhand

चट्टान से गिरकर नेपाली व्यक्ति की मौत

प्रतीकात्मक फ़ोटो।

रुद्रप्रयाग, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। ऊखीमठ ब्लॉक के उनियाणाधार क्षेत्र में एक नेपाली व्यक्ति चट्टान से गिरकर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को ऊखीमठ दैडा से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित उनियाणाधार के पास यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रतिक्रिया बल (डीडीआरएफ) और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद डीडीआरएफ के जवानों ने शव को खाई से बाहर निकालकर सड़क तक पहुंचाया।

मृतक की पहचान हस्त सिंह उर्फ हरीश पुत्र दुर्ग बाहदुर सिंह के रूप में हुई है। वह नेपाल के ओंदा वार्ड-2 पातम घाट कालीकोट नेपाल का निवासी था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top