
काठमांडू, 9 मई (Udaipur Kiran) । नेपाल के सबसे बड़े राजनीतिक दल नेपाली कांग्रेस ने भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ शुरू की गई आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को जायज ठहराया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पार्टी की विशेष बैठक बुलाई गई थी जिसमें नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देव ने एक प्रस्ताव पारित किया है। पारित प्रस्ताव में आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो कार्रवाई शुरू की है उसे जायज ठहराते हुए भारत के पक्ष में खड़ा रहने की बात कही गई है।
नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर प्रकाश शरण महत ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत जो इस समय सैन्य मुहिम चला रहा है वह हमारी नजर में बिल्कुल जायज है। आतंकवाद के खिलाफ होने वाली सभी कार्रवाइयों को नेपाली कांग्रेस सही मानता है।
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के विरोध में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार भारत के पास है और नेपाली कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने वाले भारत के पक्ष में खड़ा है। पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने की निंदा करते हुए नेपाली कांग्रेस ने इस तरह के कार्य को बंद करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
