
काठमांडू, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नेपाल की दो तिहाई की गठबंधन सरकार के भीतर एक बार फिर से विवाद अपने चरम पर पहुंच गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन के सबसे बड़े घटक दल नेपाली कांग्रेस के महामंत्री ने आरोप लगाया है कि यह सरकार बिचौलियों से घिरी है, जिनकी पहुंच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बेडरूम तक है।
नेपाली कांग्रेस के महामंत्री गगन थापा ने राजधानी काठमांडू में मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि ओली सरकार अभी भी ट्रैक्टर के स्पीड से चल रही है।उन्होंने कहा कि देश बिचौलियों के हाथ में है, जिनकी पहुंच पीएम के बेडरूम तक है। ओली सरकार को असफल बताते हुए गागा थापा ने कहा कि जिस उद्देश्य से इस सरकार का गठन किया गया था, वह उद्देश्य से भटक गया है। नेपाल के केंद्रीय बैंक के गवर्नर की नियुक्ति का प्रसंग उठते हुए कांग्रेस के महामंत्री थापा ने कहा कि सरकार में अच्छे और सच्चे तथा ईमानदार व्यक्ति को गवर्नर बनाने को लेकर चर्चा होने के बजाए किस बिचौलिए का कौन उम्मीदवार है और उनमें से किसकी नियुक्ति होगी, इस बात पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में की गईं सभी नियुक्तियों में कोई न कोई बिचौलिया ही हावी रहा है।
देश की खराब होती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए गगन थापा ने कहा कि इसके लिए भी कुछ बड़े बिचौलियों की शीर्ष स्तर के नेताओं तक पहुंच ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस देश के बिचौलिए इतने शक्तिशाली हो गए हैं कि बजट की नीति में क्या संशोधन करना है, टैक्स स्लैब क्या रखना है, किन वस्तुओं पर कर बढ़ाना है, किस पर घटाना है, किन वस्तुओं के आयात कर को बढ़ाना है, किसको घटाना है, ये सभी सरकार के बड़े बिचौलिया ही तय करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
