CRIME

हवाला का 2.70 लाख भारतीय करेंसी के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार

अररिया फोटो:भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा गया युवक

अररिया 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन के जोगबनी भारत-नेपाल सीमा के आउट पोस्ट के जवानों ने बीती देर शाम जांच के दौरानुखू नाका बीसीपी गेट के पास से एक नेपाली नागरिक को 2 लाख 70 हजार भारतीय रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

एसएसबी के अधिकारियों ने हिरासत में लिए गए नेपाली नागरिक मोरंग जिला के रंगेली वार्ड संख्या चार के रहने वाले गोवर्धन सिंह पिता -महावीर सिंह से बरामद रुपये के बारे में जानकारी लेनी चाही तो बरामद भारतीय रुपये को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दिया। जिसके आधार पर एसएसबी के अधिकारियों ने बाद में रुपये को हवाला का रुपये होने की आशंका जाहिर की है।

एसएसबी जोगबनी बीओपी के टीम लीडर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने युवक को पकड़ा। गिरफ्तार नेपाली नागरिक भारतीय करेंसी के साथ भारतीय प्रक्षेत्र से नेपाल प्रक्षेत्र जाने की योजना में थे। इसी क्रम में जांच के लिए पकड़े जाने के बाद जांच के दौरान तलाशी लेने के क्रम में उनके पास से दो लाख 70 हजार भारतीय नोट बरामद किए गए। एसएसबी ने बरामद रुपये और आरोपित युवक को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top