HEADLINES

​नेपाली सेना प्रमुख भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति मानद रैंक प्रदान करेंगी

नेपाली सेना के सीओएएस का स्वागत करते भारतीय सेना के अधिकारी

– जनरल अशोक राज सिगडेल 14 दिसंबर को अयोध्या जाकर राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाली सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) सुप्रबल जनसेवाश्री जनरल अशोक राज सिगडेल मंगलवार को भारत की आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं, जो नेपाल और भारत के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। चार दिवसीय इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशना है। नेपाली सेना के सीओएएस का भारतीय सेना ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारतीय सेना के कर्नल सुधीर चमोली ने बताया कि नेपाली सेना प्रमुख 11 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और साउथ ब्लॉक लॉन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से उनकी बातचीत होगी। जनरल अशोक राज सिगडेल को सामरिक योजना के महानिदेशक भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य में और सेना डिजाइन ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक भारतीय रक्षा उद्योग के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद नेपाली सेना प्रमुख का इसी दिन विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि जनरल अशोक राज सिगडेल 12 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह में भाग लेंगे, जिसमें भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच अनूठी परंपरा के अनुसार उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान करेंगी। नेपाली सीओएएस राष्ट्रपति भवन में हाई टी के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी बातचीत करेंगे। वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। नेपाली सेना के सीओएएस की ओर से दिल्ली के नेपाली दूतावास में पारस्परिक दोपहर के भोजन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद में दिन में जनरल अशोक राज सिगडेल मानेकशॉ सेंटर में एक पौधा लगाएंगे। इसके बाद शाम को वह पुणे के लिए प्रस्थान करेंगे।

नेपाली सेना प्रमुख 13 दिसंबर को पुणे में भारतीय रक्षा उद्योग का दौरा करके स्टेटिक उपकरण प्रदर्शन देखेंगे और प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके बाद वे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे शाम को समीक्षा अधिकारी के रात्रिभोज में शामिल होंगे। नेपाली सेना के सीओएएस जनरल अशोक राज सिगडेल 14 दिसंबर को जेंटलमैन कैडेट्स की परेड में बतौर समीक्षा अधिकारी सलामी लेंगे। वे विजिटर बुक पर हस्ताक्षर करेंगे और नए कमीशन प्राप्त अधिकारियों से बातचीत करेंगे, जिनमें दो नेपाली सेना के जेंटलमैन कैडेट भी शामिल हैं।

इसके बाद जनरल अशोक राज सिगडेल अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जहां वे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। शाम को वे नई दिल्ली वापस आएंगे, जहां चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की ओर से उन्हें रात्रि भोज दिया जाएगा। नेपाली सेना के सीओएएस 15 दिसंबर को काठमांडू के लिए रवाना होंगे। जनरल अशोक राज सिगडेल की यात्रा का उद्देश्य भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना है।————–

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top