Sports

नेपाल की महिला और पुरुष टीम आज खो-खो विश्व कप फाइनल में अपना-अपना मैच खेलेंगीं 

खो खो विश्वकप में फाइनल खेलने वाली नेपाल की महिला और पुरुष विश्वकप

काठमांडू, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाली खो-खो की पुरुष और महिला टीमें भारत में हो रहे खो-खो विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई हैं। नेपाल की महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है। शनिवार को नेपाली टीम ने पहले सेमीफाइनल में युगांडा को हराकर चैम्पियनशिप मैच में अपना स्थान सुरक्षित किया। दोनों नेपाली टीमें रविवार की शाम को अपना-अपना फाइनल मैच खेलेंगीं।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर हॉल में आयोजित मैच में नेपाल की महिला टीम ने युगांडा पर 89-18 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की। फाइनल में नेपाल का मुकाबला भारत के साथ होने वाला है। भारत की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई है। इसी तरह

नेपाल की पुरुष टीम ने भी खो-खो विश्व कप के सेमीफाइनल में ईरान का सामना किया और फाइनल में मैच खेलने के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

दोनों टीमों के लिए फाइनल का मुकाबला आज होना है। महिला फाइनल शाम 7 बजे शुरू होगा। इसके बाद पुरुष फाइनल रात 8:15 बजे होगा।

यह पहली बार है, जब कोई नेपाली टीम किसी भी खेल में विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इसे राष्ट्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने दोनों ही टीमों को विश्वकप के फाइनल मैच के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top