काठमांडू, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा ने भारत सरकार से पोखरा और लुंबिनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पूर्ण संचालन के लिए अतिरिक्त हवाई मार्ग उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। डॉ. राणा ने भारत की निजी विमानन कंपनियों को भी इन दोनों एयरपोर्ट से भारत के अलग-अलग शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने का आग्रह किया है।
पांच दिवसीय दौरे पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचीं नेपाल की विदेश मंत्री राणा ने शुक्रवार को भारत-नेपाल आर्थिक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान राणा ने नेपाल में दो नए एयरपोर्ट- पोखरा और लुंबिनी का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए हवाई यात्रा के विस्तार के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. राणा ने कहा कि नेपाल सरकार ने पोखरा और लुंबिनी में दो एयरपोर्ट बनाए हैं, जो दोनों महत्वपूर्ण शहर हैं। पोखरा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, और लुंबिनी भगवान गौतम बुद्ध का जन्मस्थान है जो भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र है। हम न केवल पर्यटन बल्कि इन एयरपोर्ट के माध्यम से समग्र कनेक्टिविटी का विस्तार करना चाहते हैं। इसलिए, नेपाल इन दोनों एयरपोर्ट को पूरी क्षमता से संचालित करने के लिए अतिरिक्त हवाई मार्गों की मांग कर रहा है। उन्होंने भारतीय विमानन कंपनियों से नेपाल के लिए उड़ानें बढ़ाने का आग्रह किया।
विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल सरकार इन दोनों एयरपोर्ट को प्रोत्साहित करने के लिए निजी भारतीय एयरलाइंस को अधिकतम रियायतें दे रही है। डॉ. राणा का मानना है कि इन हवाई मार्गों का विस्तार करने और एयरपोर्ट को पूरी क्षमता से संचालित करने से नेपाल और भारत दोनों की पर्यटन क्षमता को बढ़ाने से दक्षिण एशिया के भीतर अधिक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में योगदान मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास