WORLD

आतंकवाद विरुद्ध लड़ाई में नेपाल का भारत को समर्थन

नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान

काठमांडू, 08 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद के संघर्ष में भारत के रुख का समर्थन करते हुए नेपाल सरकार ने ताजा बयान जारी किया है। भारत के तरफ से ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद नेपाल का यह आधिकारिक बयान आया है।

नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए आतंकवाद विरुद्ध के सभी प्रकार के संघर्ष में नेपाल का साथ और समर्थन रहने की बात स्पष्ट की गई है। इस बयान में कहा गया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की मौत के बाद ही नेपाल ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में भारत का साथ देने की बात स्पष्ट कर दी थी।

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल अपनी भूमि का प्रयोग अपने पड़ोसी देश के खिलाफ नहीं होने देने की प्रतिबद्धता जाहिर करता है। साथ ही नेपाल ने दक्षिण एशिया में शांति और सद्भाव कायम रखते हुए क्षेत्रीय सौहार्द कायम करने की अपील भी की है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल और भारत इस साझा शोक और पीड़ा की घड़ी में एकताबद्ध होकर खड़ा है। नेपाल ने पहलगाम हमले के बाद ही बयान जारी करते हुए कहा था कि आतंकवाद के सभी स्वरूपों की वह कड़ी निंदा करता है और इसके खिलाफ होने वाले संघर्ष में भारत को पूर्ण समर्थन देता है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top